मुम्बई। बॉलीवुड की मासूम गर्ल ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ से छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली अमृता राव विवाह सूत्र में बंध गई।
जी हां, ‘विवाह’ अभिनेत्री अमृता राव ने आज रविवार को अपने पंसदीदा जीवन साथी के साथ विवाह सूत्र में बंध गई।
जानकारी के अनुसार अमृता राव 15 मई 2016 को मुम्बई के एक स्थान पर आयोजित रहस्यमय समागम में अपने करीबियों की उपस्थिति में आरजे अनमोल की।
पिछले दिनों एक साधारण समागम का आयोजन कर सगाई पूरी की गई थी। ख़बरों के अनुसार, विवाह को बहुत साधारण तरीके से संपन्न किया जाएगा।
अपने विवाह की पुष्टि करते हुए अनमोल ने फेसबुक पर लिखा है, “एक इंटरव्यू, जो सात साल पहले शुरू हुआ, जारी है और रिश्ता आज आज और मजबूत हो गया। जस्ट मैरिड! मुझे और अमृता को आपकी शुभकामनाएं चाहिए।”