मुंबई। अभिनेत्री एमी जैक्सन अपनी अगली फिल्म ‘अली’ के को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हिन्दी सीखना चाहती हैं, इतना ही नहीं, वो भी एकांत ग्रह में।
जी हां। पांचवे ‘लोनली प्लेनेट’ पत्रिका पुरस्कार समारोह में शामिल हुई एमी जैक्सन से जब पूछा गया कि वह किसे एकांत ग्रह में ले जाना चाहेंगी?
तो एमी जैक्सन ने कहा, “शायद नवाजुद्दीन सिद्दिकी को, क्योंकि मैं उनसे जल्दी हिंदी सीख लूंगी। मैंने अभी उनके साथ एक फिल्म की है, तो उनसे हिंदी सीखना चाहूंगी।”
सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन इसके प्रमुख किरदार अली की भूमिका निभा रहे हैं और इसमें उन्हें एमी जैक्सन के साथ थिरकते हुए भी देखा जाएगा।
अपनी अन्य फिल्मों के बात करते हुए एमी ने कहा, “मेरी अगली फिल्म रजनीकांत के साथ ‘2.0’ है, जिसकी वर्तमान में शूटिंग चल रही है।” एमी जैक्सन की पिछली हिंदी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ थी।
-आईएएनएस