शाह रुख को स्‍टारडम के कारण नहीं बल्‍कि इसलिए मिली फिल्‍म

0
218

पणजी। निर्देशक और निर्माता आनंद एल. राय अगले महीने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान हैं।

राय का कहना है कि उन्होंने शाह रुख खान को उनके स्टारडम के कारण नहीं लिया, बल्कि इसलिए लिया है क्योंकि यह किरदार की मांग थी।

राय यहां गोवा में एनएफडीसी फिल्म बाजार के 10वें संस्करण के मौके पर मौजूद थे।

shah-rukh-khan-003

आनंद एल. राय ने कहा, “मैं हमेशा किरदार की मांग के अनुसार कलाकार का चयन करता हूं। शाहरुख खान को इस भूमिका में लेना किरदार की मांग थी, ठीक उसी तरह जैसे धनुष को ‘रांझणा’ में कुंदन या कंगना को ‘तनु वेड्स मनु’ में तनु की भूमिका के लिए लिया गया था।”

राय ने शाहरुख के किरदार के बारे में कहा, “मैं अपने दर्शकों से यह वादा कर सकता हूं कि यह एक अच्छी फिल्म होगी और फिल्म देखने के बाद वे समझ जाएंगे कि शाहरुख को इस भूमिका के लिए लेना क्यों जरूरी था।”

-आईएएनएस