‘प्यार तो होना ही था’, ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’, ‘रेडी’, ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनीस बज्मी अपनी ‘वेलकम बैक’ से खुश नहीं हैं।
एक हिन्दी दैनिक को दिए साक्षात्कार में अनीस बज्मी ने स्वीकार किया कि उन्हें ‘वेलकम बैक’ का पूरा मेहनताना नहीं मिला। जब उनसे पूछा गया कि आप ‘वेलकम बैक’ का अगला संस्करण बनाएंगे या नहीं तो अनीस बज्मी ने कहा कि पहले फिल्म निर्माता पिछली फिल्म का पूरा मेहनताना दे, तभी सोचूंगा।
अनीस बज्मी के अनुसार, उन्होंने अपनी इस फिल्म को जीवन साल दिए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक की कमाई की। हालांकि, बॉक्स ऑफिस व्यवसाय पर नजर रखने वालों का कहना है कि फिल्म 30 से 40 करोड़ अधिक कमा सकती थी, यदि इसमें अक्षय कुमार को लीड रोल में लिया होता।
फिल्मी कैफे तो चाहेगा कि अनीस बज्मी को फिरोज नाडियाडवाला पूरा मेहनताना दें एवं आगे भी साथ काम करें।