मुम्बई। फिल्मकार निर्देशक अनीस बज्मी, जो इनदिनों फिल्म मुबारकां के प्रचार में लगे हुए हैं, फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं। अगर, किसी बात की देरी है तो केवल फिल्म निर्माता बोनी कपूर के हां भरे इशारे की।
फिल्म मुबारकां के प्रचार में व्यस्त अनीस बज्मी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे पास फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की मजेदार कहानी तैयार है। फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान दोहरी भूमिका में होंगे। लेकिन, इस पर काम शुरू करने के लिए केवल बोनी कपूर के इशारे की जरूरत है।’
दरअसल, नो एंट्री का निर्माण फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने किया था और फिल्म में अहम भूमिका सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान ने निभाई थी।