जब हैरी मेट सेजल ट्रेलर 4 : दिल को टच करता है शाह रुख खान चुलबुलापन

0
295

मुम्‍बई। बॉलीवुड फिल्‍म स्‍टार शाह रुख खान अभिनीत फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल का चौथा मिनी ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

इम्‍तियाज अली निर्देशित फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल के चौथे ट्रेलर में भी शाह रुख खान छा हुए हैं। अनुष्‍का शर्मा भी अपने किरदार के साथ खूब ताल मेल बिठा रही हैं। लेकिन, जब हैरी मेट सेजल के ट्रेलरों में शाह रुख खान का हाव भाव और डायलॉग डिलीवरी अंदाज काबिले तारीफ है।

भले ही फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल की कहानी में कुछ नयापन न हो। लेकिन, ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि फिल्‍म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी क्‍योंकि शाह रुख खान एकदम रफ एंड टफ किरदार में हैं और किंग ख़ान का चुलबुला अंदाज कहीं न कहीं दिल को टच करता है।

डियर जिंदगी की तरह शाह रुख खान अपनी इस फिल्‍म को भी छोटे छोटे ट्रेलरों के जरिये प्रचारित कर रहे हैं, जो एक अच्‍छी कैंपेन है।

फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्‍त 2017 को रिलीज होगी। फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी ओपनिंग मिलने की संभावना से इंकार करना मुश्‍किल है।