मुंबई। फिल्मकार हंसल मेहता की आगामी निर्देशित फिल्म ‘सिमरन’ अगले साल सितम्बर में रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौट मुख्य भूमिका में होंगी।
इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के मालिक भूषण और शैलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है। सिंह ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में कहा, “अगले साल 15 सितम्बर को रिलीज होगी ‘सिमरन’।”
‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना के साथ काम कर चुके आनंद एल. राय ने भी एक ट्वीट में कहा, “एक पुरस्कार और ‘सिमरन’ की रिलीज तारीख अमेरिका से आई है। शुक्रिया सिंह। 15 सितम्बर, 2017।”
मेहता ने हाल ही में अमेरिका में ‘सिमरन’ फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सोहम शाह भी हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म एक असल जीवन की कहानी पर आधारित है। रिपोर्टों के अनुसार, इस फिल्म में कंगना को 30 वर्षीय तलाकशुदा महिला के किरदार में देखा जाएगा। -आईएएनएस