मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ की यूनिट के साथ एक खुशी का जश्न मनाया। इस बात का खुलासा स्वयं अनुपम खेर ने अपने ट्विटर खाते से एक वीडियो जारी कर किया।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ मेरी और सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक साथ 20वीं फिल्म है। इस खुशी में सेट पर मनाए गए जश्न की एक झलक।’
इसके साथ ही, अक्षय कुमार ने अपनी और अनुपम खेर की एक फोटो ट्वीट की, जिसमें दोनों हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने लिखा, ‘इस व्यक्ति ने बहुतों को प्यार व मार्गदर्शन दिया। मेरे अब तक के करियर में मुझे भी उनका प्यार व मार्गदर्शन मिला। आगे भी आपका स्नेह बना रहे। आपके लिए ढेर सारा प्यार व प्रार्थनाएं अनुपम खेर जी। आपका बच्चा एके।’
फिल्म स्पेशल 26 और बेबी में अक्षय कुमार के साथ अनुपम खेर की जोड़ी काफी पसंद की गई है। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों ही फिल्मों से नीरज पांडे का कनेक्शन है। और टॉयलेट – एक प्रेम कथा का निर्माण भी नीरज पांडे ही कर रहे हैं।
फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ विश्वभर में 2 जून, 2017 को रिलीज होगी। यह व्यंग्य के साथ पेश की गई एक प्रेम कहानी है। इसके निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं। -आईएएनएस