मुंबई। फिल्म ए दिल है मुश्किल में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं अनुष्का शर्मा अपने गेटअप को लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं, क्योंकि अनुष्का शर्मा का मानना है कि करण जौहर की फिल्म के हर फ्रेम में आप अच्छे दिखने वाले हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से हूं जो इस बात पर ध्यान नहीं देते कि मैं कैसी दिखती हूं। मैं अभिनय में पूरी तरह डूब जाती हूं, इसलिए अक्सर अपने लुक की अनदेखी कर देती हूं। लेकिन जब आप करण जौहर और मनीष मल्होत्रा (डिजाइनर) के साथ काम करते हैं तो आप सिर्फ अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि हर फ्रेम में आप अच्छे दिखने वाले हैं।’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। मैं गैर फिल्मी परिवार से आने के कारण अपनी उपलब्धियों पर खुश होती हूं, लेकिन जब आप असफलता से गुजर रहे होते हैं तब आपके पास सलाह देने के लिए कोई मौजूद नहीं होता, क्योंकि आपके माता-पिता इस मामले में सलाह नहीं दे सकते।’
साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि फिल्मी परिवार से आने वाले लोगों को भी अपने स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।