मुम्बई। अभिनेता निर्देशक समीर सोनी निर्देशित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग में जल्द ही अभिनेता संजय सूरी के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही इंडो-कनेडियन डांसर और मॉडल नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में मॉडल और डांसर नोरा फतेही सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म टाइगर जिंदा है के मशहूर हो चुके गाने ‘स्वैग से स्वागत’ पर Arabic Belly Dance करती हुई नजर आ रही हैं।
वैसे तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डांसरों या हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियोज सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। लेकिन, इस समय नोरा फतेही का डांस वीडियो काफी धूम मचा रहा है।
2 जनवरी 2018 को नोरा फतेही ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल Nora Fatehi पर रिलीज किया था। इस Arabic Belly Dance वाले वीडियो को कुछ ही दिनों में लगभग 2,325,804 बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में बड़ी बात है।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय नोरा फतेही ने रो: — टाइगर्स आॅफ द सुंदरबन्स नामक फिल्म से साल 2013 में फिल्म जगत में प्रवेश किया था और 19 जनवरी 2018 को नोरा फतेही की नयी फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग रिलीज होने जा रही है।
अभिनेत्री नोरा फतेही को लंबे समय बाद किसी फिल्म में लीड भूमिका मिली है। पिछले कुछ सालों से नोरा फतेही ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में आइटम नंबर करके ही अपने कैरियर को आगे बढ़ाया है।