Friday, December 20, 2024
HomeGossip/Newsमोदी जी कुर्सी पर बैठ आनंद लें, लेकिन करदाता को फुटरेस्‍ट बनाना...

मोदी जी कुर्सी पर बैठ आनंद लें, लेकिन करदाता को फुटरेस्‍ट बनाना बंद करो

मुम्‍बई। इनदिनों मुन्‍ना भाई एमबीबीएस अभिनेता अरशद वारसी नरेंद्र मोदी सरकार से बेहद परेशान हैं। इसलिए नहीं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 रुपये के नोट बंद करवा दिये बल्‍कि इसलिए कि उनके खाते से ईओडब्‍ल्‍यू (इकॉनमिक ऑफसेंस विंग) ने पैसे उड़ा लिए हैं।

narendra-modi-002

क्रोधित अभिनेता अरशद वारसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर ट्वीट लिखते हुए कहा, ‘ईओडब्‍ल्‍यू ने मेरे खाते से उन पैसों को निकाल लिया, जो मैंने मेहनत करवा, टैक्‍स भरने के बाद अपने बैंक खाते में रखे थे, और मैं उनको बचा नहीं सका।’

आगे अभिनेता ने कहा, ‘एक धोखेबाज कंपनी को सरकार पूरे भारत में व्‍यवसाय करने देती है और टैक्‍स देने वाले आम लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।’

arshad warsi

आखिर न्‍याय कहां है? जैसा सवाल फेंकते हुए अरशद वारसी ने कहा, ‘अगर मैं गलत हूं तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम ईओडब्‍ल्यू को देनी चाहिए, क्‍योंकि उन्‍हें वे पैसे क्रिमिनल्‍स से मिले हैं।’

अंत में अरशद वारसी ने कड़े शब्‍दों में देश के प्रधानमंत्री को जो कहा, वो बेहद चौंका देने वाला है, अरशद ने लिखा, ‘मोदी जी आप कुर्सी पर बैठ का आनंद लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्‍स भरने वालों को अपना फुटरेस्‍ट बनाना बंद करें।’

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments