Home Gossip/News बॉस्‍को मार्टिस की फिल्‍म ‘सर्कस’ में नहीं होंगी अथिया शेट्टी

बॉस्‍को मार्टिस की फिल्‍म ‘सर्कस’ में नहीं होंगी अथिया शेट्टी

0
बॉस्‍को मार्टिस की फिल्‍म ‘सर्कस’ में नहीं होंगी अथिया शेट्टी

मुम्‍बई। बॉस्‍को मार्टिस के निर्देशन डेब्‍यु प्रोजेक्‍ट फिल्‍म सर्कस में हीरो अभिनेत्री अथिया शेट्टी नहीं होंगी। ख़बर थी कि फिल्‍म सर्कस में सूरज पंचोली के साथ हीरो अभिनेत्री अथिया शेट्टी नजर आ सकती हैं।

इस बारे में बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा, ‘मैंने इस फिल्‍म को साइन नहीं किया। असल में, इसके लिए मुझे अप्रोच किया ही नहीं गया। इस फिल्‍म से मेरे जुड़ाव को लेकर जो भी ख़बरें हैं, निराधार हैं।’

athiya-shetty-001

रिपोर्टों के अनुसार बॉस्‍को मार्टिस की इस फिल्‍म के लिए परिणीत चोपड़ा, कंगना रनौट जैसी अभिनेत्रियां भी इंकार कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी लंबे ब्रेक के बाद अर्जुन कपूर के साथ फिल्‍म मुबारकां में रोमांच करती नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अनीस बज्‍मी करने जा रहे हैं।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।