मुम्बई। फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता जॉन अब्राहम ने आए दिन होने वाले फिल्म अवार्ड शो पर जबरदस्त कटाक्ष किया है।
फिल्म अवार्ड शो की तुलना सर्कस से करते हुए बॉलीवुड माचो मैन जान अब्राहम ने कहा, ‘मैं किसी निजी अवार्ड शो में नहीं जाउंगा।’
दिल्ली में निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म ‘रॉकी हैंडसम का प्रचार करने पहुंचे जॉन ने कहा कि आज कल होने वाले फिल्मी अवार्ड शो सर्कस की तरह हो गए हैं और सर्कस में जानवरों की जरूरत होती है, उनकी नहीं। वे कभी भी किसी निजी अवार्ड शो में शिरकत नहीं करेंगे।
रितेश देशमुख द्वारा उनके अभिनय का मजाक उड़ाए जाने पर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में जॉन अब्राहम ने कहा, ‘रितेश देशमुख मेरे भाई और दोस्त की तरह है, उसकी बातों का मैं बुरा नहीं मानता, अवार्ड शो में आज कल आपको लोगों का वहां मनोरंजन करना होता है शायद इसलिए उसने नाम लेकर कॉमेडी की है।”
देखा जाए तो जॉन अब्राहम की बात में दम है। आजकल हर समूह अवार्ड शो करने पर लगा हुआ है। और गिने चुने स्टार स्टेज पर अपने जलवे बिखेरते हैं।