देखा या नहीं ? विजय का थेरी का ट्रेलर

0
202

मुम्‍बई। तमिल एक्‍शन हीरो विजय अपनी नई फिल्‍म ‘थेरी’ के साथ तैयार हैं। विजय और एमी जैक्‍सन अभिनीत फिल्‍म ‘थेरी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

ट्रेलर की शुरूआत एक बच्‍ची और एक युवक से होती है। युवक बच्‍ची के लिए सब कुछ है। विजय एक दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

एक्‍शन भरपूर विजय की ‘थेरी’ बजरंगी भाईजान और रॉकी हैंडसम की याद दिलाती है, विशेषकर बच्‍ची वाला किरदार। फिल्‍म में एक्‍शन के साथ साथ रोमांस का भी तड़का है।

जब केंद्र में मानवीय हृदय हो तो भावनात्‍मक स्‍पर्श भी अहम हो जाता है। एटली द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्‍म ‘थेरी’ काफी दिलचस्‍प लग रही है। थेरी का अर्थ चिंगारी होता है। इस फिल्‍म के ट्रेलर को 19 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

अप्रैल 2016 में रिलीज होने जा रही तमिल फिल्‍म थेरी दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी या नहीं ? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, मगर, ट्रेलर काफी रोचक है।