गोपीचंद और राशि खन्‍ना अभिनीत पक्का कमर्शियल का ट्रेलर रिलीज

0
8959

गोपीचंद और राशि खन्‍ना अभिनीत पक्का कमर्शियल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो भारतीय तेलुगु भाषा है। पक्का कमर्शियल एक कोर्टरूम एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो मारुति द्वारा निर्देशित और यूवी क्रिएशंस और GA2 पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

Pakka Commercial Trailer
Pakka Commercial Trailer

फिल्म पक्का कमर्शियल में गोपीचंद और राशि खन्ना के साथ सत्यराज, राव रमेश और अनसूया भारद्वाज सहायक भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस फिल्म का संगीत जैक बिजॉय ने दिया है। फिल्म पक्का कमर्शियल 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

ट्रेलर की शुरूआत में गोपीचंद के एक्‍शन सीन, और मध्‍य में कॉमेडी सीन डाले गए हैं। फिल्‍म सीरियस हो जाती है, जब बाप और बेटा अर्थात गोपीचंद और सत्यराज कोर्ट रूम में आमने सामने आ जाते हैं।

पक्का कमर्शियल का ट्रेलर शानदार और बड़ी समझदारी से काटा गया है। कहानी का निचोड़ अभी भी पर्दे में है। राशि खन्‍ना फिल्‍म में वकील की भूमिका निभा रहे गोपी चंद की सहायक बनेगी।