Home Gossip/News Viral video : स्‍पेन में इश्‍क लड़ा रहे हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर!

Viral video : स्‍पेन में इश्‍क लड़ा रहे हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर!

0
Viral video : स्‍पेन में इश्‍क लड़ा रहे हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर!
Ranbir Kapoor Shradhha Kapoor - Instagram

चौंकिए मत! ये तो पार्ट ऑफ लाइफ है, हर एक्‍टर के लिए। हर फिल्‍म में किसी नए के साथ इश्‍क लड़ाना। असल जिंदगी में तो रणबीर कपूर फिलहाल अपनी पत्‍नी आलिया भट्ट के साथ ही इश्‍क लड़ रहे हैं। चलो, प्‍वाइंट पर आते हैं, और इस बात को समझने के लिए पूरी ख़बर पढ़ि‍ए।

Ranbir Kapoor Shradhha Kapoor
Ranbir Kapoor Shradhha Kapoor – Instagram

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार लव रंजन की आने वाली फिल्म के लिए एक साथ नजर आएंगे। लव रंजन निर्देशित फिल्‍म, जिसका नामकरण होना अभी बाकी है, अगले साल 8 मार्च, 2023 को होली के मौके पर रिलीज होने की संभावना है।

इस समय फिल्‍म को स्पेन में शूट किया जा रहा है। इस फिल्‍म की रोचकता बढ़ा देने वाली झलक उस समय देखने को मिली, जब किसी ने फिल्‍म के शूटिंग स्‍थल से एक सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया।

इस सीन के दौरान रणबीर कपूर शर्टलेस दिख रहे हैं और श्रद्धा कपूर पहाड़ी इलाके में बने एक तालाब के बीच खड़ी नजर आ रही हैं। हालांकि, इससे पहले भी एक वीडिया सामने आई थी, जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक रोमांटिक सीन का शूट करने की तैयारी कर रहे थे।

बता दें कि इस फिल्‍म से फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर भी अभिनय पारी शुरू करने जा रहे हैं, जो रणबीर कपूर के पिता के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्‍म में डिंपल कपाड़ि‍या के होने की भी ख़बर है, जो रणबीर कपूर की मां का किरदार अदा निभाएंगी।