क्‍या आप ने देखा – रोहिना गेरा निर्देशित फिल्‍म इज लव इफ? सर का ट्रेलर

0
615

अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव और विदेश में दर्शकों से वाहवाही बटोर चुकी रोहिना गेरा निर्देशित फीचर फिल्‍म Is Love Enough? SIR का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज हुआ।

इस फीचर फिल्‍म में तिलोत्तमा सोम और विवेक गोम्बर लीड भूमिका में हैं। फिल्‍म की कहानी स्‍वप्‍नदर्शी और स्‍वावलंबी नौकरानी और उसके मालिक के इर्दगिर्द घूमती है, जो जल्‍द ही उसके प्‍यार में पड़ जाता है। लेकिन, नौकरानी अपने और सर के रिश्‍ते को लेकर असहज नहीं है, वो रिश्‍ते को अलग नजर से देखती है।

लेकिन, मालिक पागलों की तरह उसके प्‍यार में पड़ जाता है। यह रिश्‍ता ऊंच-नीच की दीवार फांद सकेगा? क्‍या नौकरानी अपने मालिक के प्रेम को समझ सकेगी? इसका पता तो 20 मार्च 2020 को चलेगा, जब – रोहिना गेरा निर्देशित इज लव इफ? सर रिलीज होगी।

https://youtu.be/tXxoTemNSDA

फिल्‍म सर का ट्रेलर काफी शानदार है और एक अलग प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारने की संभावनाएं व्‍यक्त करता है। तिलोत्‍तमा सोम और विवेक गोम्‍बर का अभिनय शानदार और वास्‍तव जीवन के काफी करीब है। फिल्‍म में मराठी अभि‍नेत्री गीतांजली कुलकर्णी भी अहम किरदार में नजर आएंगी।