बाप में नजर आएंगे सनी देओल, संजय दत्‍त, जैकी श्रॉफ और मिथुन

0
19142

बॉलीवुड एक बार फिर से पुराने सितारों के बल पर अपने कदमों पर खड़ा होने के जुगाड़ में लग चुका है। बीते समय की सुपरहिट जोड़ि‍यों को पर्दे पर लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।

जी हां, अहमद खान के प्रोडक्‍शन हाउस और जी स्‍टूडियो की अगली फिल्‍म बाप, इस पहल का हिस्‍सा लग रही है। इस फिल्‍म की शूटिंग जून में शुरू होने की संभावना है।

Sunny Deol, Sanjay Dutt , Jackie Shroff, Mithun Chakraborty, Baap Movie, Ahmed Khan,
Sunny Deol, Sanjay Dutt , Jackie Shroff, Mithun Chakraborty, Baap Movie, Ahmed Khan,

मिली जानकारी के अनुसार अहमद खान की देख रेख में फिल्‍म का निर्देशन विवेक चौहान करेंगे। फिल्‍म बाप में 80-90 के दशक के चमकते सितारे नजर आएंगे।

जी हां, सनी देओल और संजय दत्‍त की जोड़ी पर्दे पर वापसी करने जा रही है, जो इससे पहले कई सुपरहिट फिल्‍में दे चुकी है, जैसे क्षत्रिय, क्रोध, योद्धा। इसके अलावा फिल्‍म में जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। फिल्‍म बाप एक एक्‍श्‍न एंटरटेनर बतायी जा रही है।

निर्माता निर्देशक बाप की कास्‍टिंग को लेकर काफी उत्‍साहित हैं, और उम्‍मीद है कि सिंगल स्‍क्रीन वाले दर्शक फिल्‍म को देखने के लिए उमड़ेंगे और बॉलीवुड में फिर से अच्‍छे दिनों का आगाज होगा।