क्‍या आप ने देखा – सुशांतसिंह राजपूत की अंतिम फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर

0
313

सुशांतसिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनीत फिल्‍म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दिल बेचारा, द फॉल्‍ट इन अवर स्‍टार्स की आधिकारिक रीमेक है।
अजीब संयोग है कि दिल बेचारा मुकेश छाबड़ा की बतौर निर्देशक पहली फिल्‍म होगी जबकि सुशांतसिंह राजपूत की अंतिम फिल्‍म।

फिल्‍म में सुशांतसिंह राजपूत के अलावा संजना सांघी और सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्‍म की कहानी किजी बासु, जो कैंसर से पीड़‍ित है, और मैनी, जो ऑस्टियो सार्कोमा से पीड़‍ित है, के इर्द गिर्द घूमती है।

ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि मैनी के किरदार में सुशांतसिंह राजपूत का अभिनय दिल जीतने वाला है। संजना सांघी भी अपने किजी के किरदार में एकदम फिट लग रही हैं।

कुछ सीनों को देखकर लगता है कि फिल्‍म के स्‍क्रीनप्‍ले पर भी बेहतरीन काम हुआ है। ट्रेलर में शामिल फिल्‍म के संवाद काफी रोचक हैं। फिल्‍म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है, इसलिए संगीत को लेकर भी किसी का संदेह नहीं किया जा सकता। ट्रेलर संपादन पर भी अच्‍छा काम हुआ है।

उम्‍मीद करते हैं कि ट्रेलर की तरह फिल्‍म दिल बेचारा भी दिल जीतने में सफल होगी। इस फिल्‍म को 24 जुलाई को होटस्‍टार पर रिलीज किया जा रहा है और इस फिल्‍म को कोई भी बिना पैसों को देख सकता है।