Home Gossip/News आयशा टाकिया की इस फोटो ने खोली लिप्‍स सर्जरी दावों की कलई

आयशा टाकिया की इस फोटो ने खोली लिप्‍स सर्जरी दावों की कलई

0
आयशा टाकिया की इस फोटो ने खोली लिप्‍स सर्जरी दावों की कलई

मुम्‍बई। वांटेड अभिनेत्री आयशा टाकिया, जो एक बार फिर से ग्‍लैमर जगत में वापसी के लिए तैयार हैं, की लिप्‍स सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम ख़बरें चल रही हैं।

 

इस दौरान अभिनेत्री आयशा टाकिया के लबों को लेकर तरह तरह की बातें की गई और उनका खूब मजाक भी उड़ाया गया।

अभिनेत्री ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रॉलिंग और बुलिंग एक नये स्‍तर तक पहुंच गई है। फोटोशॉप द्वारा तैयार की फोटो वायरल की जा रही है।’

इसके अलावा अभिनेत्री आयशा टाकिया ने खिंचाई करने वालों को करारा जवाब देने के लिए अपने सोशल मीडिया खाते पर अपने नये फोटो शूट का एक फोटो अपलोड किया और अपने मन की बात लिखी

अभिनेत्री ने खूबसूरत फोटो पोस्‍ट के साथ लिखा, ‘हम किसी को अपना मनोबल कम करने नहीं देंगे। मैं अपने आपको प्‍यार करती हूं, तुम्‍हें भी अपने आपको प्‍यार करना चाहिये।’

वांटेड गर्ल ने आगे लिखा, ‘आप जो बनना चाहते हैं, बनें, आप जो करना चाहते हैं, करें। कुछ बेचैन आत्‍माओं को अपना विश्‍वास नीचे गिराने की आज्ञा मत दो। शानदार बनो और सेल्‍फी लेने की शर्म बंद करो।’

मजाक उड़ाने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा, ‘मैं अपने आपको प्‍यार करती हूं। मैं गलत अफवाहों की परवाह नहीं करती।”

हालांकि, आयशा टाकिया की इस इंस्‍टाग्राम फोटो को देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि कुछ लोग किस तरह गलत जानकारियां प्रसारित करते हैं।