फिर साथ भूमि और आयुष्‍मान, कुछ ऐसे हुआ ‘शुभ मंगल सावधान’ का शुभारंभ

0
262

मुम्‍बई। भले ही फिल्‍म दम लगा के हईशा स्‍टार भूमि पेडनेकर और आयुष्‍मान खुराना अभिनीत मनमर्जियां आरंभ होने के बाद डिब्‍बाबंद हो गई। लेकिन, फिल्‍मकार आनंद एल राय ने दर्शकों को निराश नहीं होने दिया। आखिर भूमि पेडनेकर और आयुष्‍मान खुराना को साथ लाकर ही माने।

जी हां, फिल्‍म निर्माता निर्देशक आनंद एल राय ने आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्‍म शुभ मंगल सावधान, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्‍ना करेंगे, की शूटिंग शुरू करवा दी है।

फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ की शूटिंग दिल्‍ली में बुधवार से शुरू हुई। फिल्म निर्माता आनंद एल. राय ने अपने ट्विटर पर खुश जाहिर करते हुए कहा, ‘शुभ हो, ‘शुभ मंगल सावधान’ की शूटिग शुरू। गॉड इज किंग। आरएस प्रसन्ना, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर, कृशिका लुल्ला को बधाई।’

गौरतलब है कि ‘शुभ मंगल सावधान’ तमिल फिल्म ‘कल्याण समयाल साधम’, जिसका निर्देशन भी आरएस प्रसन्‍ना ने किया था, का रीमेक है।