मुम्बई। जैसा कि पहले ही ख़बरों में बताया जा चुका है कि फिल्मकार एसएस राजामौली के पिता और फिल्म लेखक केवी विजयेंद्रा प्रसाद अभिनेता सनी देओल के लिए मेरा भारत महान फिल्म लिखने जा रहे हैं, जो पहले अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर बनाने की बात चल रही थी।
ख़बर है कि सनी देओल अभिनीत फिल्म मेरा भारत महान, जो देशभक्ति से जुड़ी फिल्म होगी, का निर्देशन बाहुबली 2 निर्देशक एसएस राजामौली करेंगे। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म लेखक केवी विजयेंद्रा बजरंगी भाईजान, बाहुबली और बाहुबली 2 लिख चुके हैं। फिलहाल, सनी देओल अपने बेटे करण देओल की डेब्यु फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग की तैयारियों में व्यस्त हैं। संभावना है कि मेरा भारत महान की शूटिंग नवंबर दिसंबर के आस पर शुरू हो सकती है।
यदि एसएस राजामौली सनी देओल अभिनीत मेरा भारत महान को अपने हाथ में ले लेते हैं तो सनी देओल गदर एक प्रेम कथा वाला करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर दोहरा सकते हैं क्योंकि राजामौली बाहुबली 2 की अपार सफलता के बाद भारतीय जेम्स कैमरॉन बन चुके हैं।