लंबे समय बाद स्‍क्रीन पर साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और गुलशन ग्रोवर

0
276

एक लंबे अरसे बाद अक्षय कुमार और गुलशन ग्रोवर स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। जी हां, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्‍म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ विलेन के किरदार में गुलशन ग्रोवर नजर आएंगे।

पिछली दफा अक्षय कुमार और गुलशन ग्रोवर ने साल 2006 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, अमिताभ बच्‍चन अभिनीत फिल्‍म फैमिली – टाइस ऑफ ब्‍लड में एक किरदार निभाया था।

सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार फिल्‍म सूर्यवंशी में गुलशन ग्रोवर का किरदार काफी दमदार है। फिल्‍म में गुलशन ग्रोवर न तो पूरी तरह विलेन हैं, और नाहीं साधारण व्‍यक्ति। फिल्‍म निर्माता करण जौहर और निर्देशक रोहित शेट्टी का मानना है कि इस किरदार के लिए गुलशन ग्रोवर एकदम परफेक्‍ट च्‍वॉइस हैं।

इसके अलावा फिल्‍म में सिकंदर खेर का प्रवेश भी हो चुका है। फिलहाल, सिकंदर खेर के किरदार को पर्दे में रखा हुआ है। हाल ही में अनुपम खेर भी अक्षय कुमार से विशेष तौर पर मुलाकात करने पहुंचे थे।

Badman, Akshay Kumar, Sooryavanshi Movie, Gulshan Grover,