Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsएकता कपूर की सबसे महंगी वेब सीरीज का पोस्‍टर रिलीज

एकता कपूर की सबसे महंगी वेब सीरीज का पोस्‍टर रिलीज

एकता कपूर का डिजिटल प्रोडक्‍शन हाउस आल्ट बालाजी तेजी के साथ वेब सीरीज का निर्माण कर रहा है। यह प्रोडक्‍शन हाउस जल्‍द ही एक और नयी वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जो चार महिला वैज्ञानिकों पर आधारित है।

इस वेब सीरीज के पोस्‍टर को एकता कपूर ने अपने जन्‍मदिवस के मौके पर सात जून को रिलीज किया।

‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ नामक वेब सीरीज में लीड भूमिका साक्षी तंवर, मोना सिंह, नंदी सिंह और पॉलोमी घोष निभा रही हैं। साक्षी तंवर के किरदार का नाम नंदिता है। मोना सिंह बंगाली वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगी।

बता दें कि मोना और साक्षी पहले भी साथ काम कर चुकी हैं। इससे पहले मोना सिंह अभिनीत धारावाहिक जस्‍सी जैसी कोई नहीं में एक छोटी सी भूमिका निभायी थी।

बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज पर 35 करोड़ से अधिक धन खर्च हुआ है। इतनी बड़ी रकम अभी तक किसी भी वेब सीरीज पर खर्च नहीं हुई। इतना ही नहीं, इस वेब सीरीज को शूट करने के लिए 500 से अधिक सेट निर्मित किए गए।

M.O.M – Mission Over Mars, Sakshi Tanwar, Mona Singh, Nidhi Singh, Palomi Ghosh,

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments