मुम्बई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ पद्मावती में काम कर रहे फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का टीजर गुरूवार को रिलीज किया गया।
कृअर्ज एंटरटेनमेंट और टी सीरीज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं, जो अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा बना चुके हैं।
फिल्म के नाम से स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म की कहानी बिजली विभाग और आम जन मानस के इर्दगिर्द घूमेगी।
वैसे भी भारत में ऐसे बहुत सारे किस्से अख़बारों की सुर्खियां बनते हैं, जहां बिजली कनेक्शन न होने के बावजूद भी बिजली बिल भेज दिए जाते हैं।
उम्मीद है कि श्री नारायण सिंह टॉयलेट एक प्रेम कथा की तरह बत्ती गुल मीटर चालू से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।