दुबई। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘बेफिक्रे’ 13वें अंतर्राष्ट्रीय दुबई फिल्मोत्सव (डीआईएफएफ) में दिखाई जाएगी। इस फिल्मोत्सव का आयोजन अगले माह होगा और फिल्म आठ दिसम्बर को दिखाई जाएगी।
रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग पेरिस में हुई है और यह 21वीं सदी में युवाओं के बीच प्रेम संबंध पर आधारित है।
डीआईएफएफ के चेयरमैन अब्दुलहामिद जुमा ने कहा, “यश राज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और आदित्य निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेफिक्रे’ डीआईएफएफ में दिखाई जाएगी। अरब देश के लोगों में बॉलीवुड फिल्मों के प्रति काफी रुचि है।”
इस फिल्म में धरम और शायरा की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें धरम का किरदार रणवीर और शायरा का किरदार वाणी निभा रही हैं।
इससे पहले, डीआईएफएफ के संस्करणों में ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ दि ईयर’ और ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ जैसी फिल्में दिखाई जा चुकी हैं।
इस महोत्सव का आयोजन 7-14 दिसम्बर को होगा।
-आईएएनएस