राजीव चौधरी ने कहा, बेईमान लव से बदलेगी सनी लियोन की छवि

0
273

मुंबई। भले ही विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत सनी लियोन को पॉर्न इंडस्‍ट्री तक सीमित करती हों, लेकिन ‘बेईमान लव’ के निर्देशक राजीव चौधरी का मानना है कि सनी लियोन में मुख्यधारा की अभिनेत्री बनने का पर्याप्त हुनर है।

फिल्‍मकार राजीव चौधरी ने फिल्म के संगीत लॉन्च के मौके पर सनी लियोन को फिल्म के लिए चुनने के सवाल पर कहा, ‘सनी लियोन क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उनमें मुख्य धारा की अभिनेत्री बनने का पूरा हुनर है।’

beiimaan love 002

फिल्‍म निर्देशक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैंने सनी लियोन के लिए पटकथा तैयार की थी। सनी लियोन को पटकथा पसंद आई थी और हमने फिल्म को एक अलग रूप में पेश करने की कोशिश की है। सनी लियोन इस फिल्म में काफी अलग नजर आएंगी।’

beiimaan love

बेईमान लव निर्देशक ने कहा, ‘अब तक आप जिस सनी लियोन को देखते रहे हैं, वह वैसी नहीं हैं। हालांकि, सनी लियोन ने अपनी सभी फिल्मों में और इस फिल्म में भी बेहद अच्छा काम किया है। लेकिन, इस फिल्म में सनी लियोन ने बेहद अलग काम किया है। सनी ने शानदार काम किया है जो उन्हें नई ऊंचाइयां देगा, मुझे ऐसा लगता है। सनी ने प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण की तरह ही शानदार काम किया है।’

beiimaan love 004

रजनीश दुग्‍गल, संजीव श्रीवास्‍तव अभिनीत फिल्‍म बेईमान लव 30 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका मुकाबला एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी से होगा। -आईएएनएस