बर्लिन। नवोदित फिल्मकार अमर कौशिक की शॉर्ट फिल्म ‘आबा’ ने 67वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेहतरीन लघु फिल्म के लिए विशेष जेनेरेशन केप्लस अंतर्राष्ट्रीय जूरी पुरस्कार जीता।
रविवार को समाप्त हुए इस समारोह प्रतियोगिता में शामिल होने वाली शॉर्ट फिल्म आबा इकलौती भारतीय फिल्म थी। जानकारी के अनुसार फिल्म आबा की कहानी अरुणांचली अनाथ लड़की और उसके कैंसर पीड़ित दादा के इर्द-गिर्द घूमती है।
उधर, निर्माता गुनीत मोंगा ने फेसबुक पर रविवार को लिखा, ‘अमर कौशिक को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म समारोह में जेनेरेशन वर्ग में बेहतरीन लघु फिल्म के लिए ‘आबा’ के पुरस्कार जीतने पर बधाई। इस फिल्म के निर्माण के लिए राजकुमार गुप्ता और ओनीर को बधाई।’
फिल्म में सुंकु दानी, रांदा दानी, चुनिया दानी ने भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को अमर कौशिक की मां शशि ने लिखा है।
यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। पुरस्कार मिलने से उन्हें निर्देशक के रूप में पहचान मिली है। वह इससे पहले 2011 में फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं।
-आईएएनएस