मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक नीरज पांडे की युगलबंदी ने सिनेमा जगत को स्पेशल 26, बेबी, रुस्तम, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। इस गणतंत्रता दिवस पर भी यह जोड़ी एक साथ बॉक्स आॅफिस पर उतरेगी, लेकिन, अब की बार प्रतिद्वंद्वी के रूप में।
इस बार नीरज पांड़े की अय्यारी और अक्षय कुमार की पैडमैन बॉक्स आॅफिस पर आमने सामने होंगी। नीरज पांडे ने क्रैक, जो अक्षय कुमार के साथ बनाने की घोषणा हुई थी, लटकती देखकर अय्यारी की शूटिंग शुरू कर दी थी। साथ ही फिल्म अय्यारी को गणतंत्रता दिवस 2018 पर रिलीज करने की घोषणा कर दी थी।
इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत अभिनीत फिल्म 2.0 गणतंत्रता दिवस पर रिलीज होने की घोषणा हुई। लेकिन, निर्माताओं ने जैसे ही फिल्म 2.0 की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया तो इस तारीख पर अक्षय कुमार ने होम प्रोडक्शन फिल्म पैडमैन रिलीज करने की घोषणा कर दी।
इस बीच प्लान सी स्टूडियोज ने अपनी फिल्म अय्यारी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, राकुलप्रीत, पूजा चोपड़ा लीड भूमिका में हैं, को लेकर कोई भी नयी घोषणा नहीं की।
हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे थे कि शायद फिल्मकार नीरज पांडे अपनी फिल्म अय्यारी की रिलीज डेट को बदलेंगे क्योंकि उनके करीब अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन या 2.0 गणतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है।
मगर, शनिवार को प्लान सी स्टूडियोज ने अय्यारी सिज़्अल रिलीज करते हुए फिल्म अय्यारी की रिलीज डेट 26 जनवरी 2018 पर पक्की मोहर मार दी।
अय्यारी सिज़्अल में केवल फिल्म की शूटिंग के सीनों को बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बड़ी खूबसूरती से एडजस्ट किया गया है। अय्यारी सिज़्अल को टीजर के रूप में देखना या समझना बुरा नहीं होगा क्योंकि इसका संपादन फिल्म ट्रेलर टीजर की तरह की किया गया है।
अय्यारी के पास नीरज पांडे का निर्देशन कौशल है तो पैडमैन के पास भी आर बाल्की का सधा हुआ निर्देशन कौशल है। यदि यहां कोई अंतर है तो केवल स्टारडम का। इसके बावजूद भी नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी का सिज़्अल प्रभावित करता है। साथ ही मनोज बाजपेयी की मौजूदगी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का डेसिंग लुक भी दर्शकों का ध्यानाकर्षित करता है।