इस तारीख को रिलीज होगी बादशाहो, देखिये धमाकेदार पोस्‍टर

0
270

मुम्‍बई। फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म बादशाहो का प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। मिलन लुथरिया निर्देशित मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म बादशाहो के पोस्‍टर सामने आने शुरू हो चुके हैं।

गौरतलब है कि फिल्‍म बादशाहो का पहला पोस्‍टर सोमवार को रिलीज किया गया और मंगलवार की सुबह अजय देवगन ने धमाकेदार पोस्‍टर के साथ ट्विटर पर एंट्री मारी।

बादशाहो में दिखेगा अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज का जुनूनी रोमांस

इस पोस्‍टर में अजय देवगन मुंह पर रूमाल बांधे, हाथों में हथियार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फिल्‍म का पोस्‍टर 1990 के दशक की याद दिला रहा है। हालांकि, फिल्‍म की कहानी 1975 के समय में सेट की गई है।

अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवल, ईशा गुप्‍ता और इलियाना डिक्रूज अभिनीत फिल्‍म बादशाहो 1 सितंबर 2017 को रिलीज होगी।

कहा जा रहा है कि फिल्‍म बादशाहो का ट्रेलर बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान अभिनीत फिलम ट्यूबलाइट के साथ चिपककर सिनेमाघरों में पहुंचेगा।

चलते चलते…
फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक मिलन लुथरिया की साथ में यह चौथी फिल्‍म है। इससे पहले एक्‍टर और डायरेक्‍टर की इस जोड़ी ने कच्‍चे धागे, चोरी चोरी और वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई में साथ साथ काम किया था।