मुम्बई। फिल्म उड़ता पंजाब से हिंदी फिल्म जगत में धमाकेदार तरीके से प्रवेश करने वाले पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म सूरमा का पहला पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया। दिलजीत दोसांझ की पिछली हिंदी फिल्म फिलौरी थी, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ लीड भूमिका में नजर आए थे।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के बैनर तले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के सहयोग से बनने वाली फिल्म सूरमा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
शाद अली निर्देशित फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ के अलावा लीड भूमिका में तापसी पन्नु और अंगद बेदी हैं। फिल्म सूरमा 29 जून 2018 को रिलीज होगी। पोस्टर की टैगलाइन के अनुसार यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की हादसे के बाद की खेल वापसी पर केंद्रित होगी।
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की गड़बड़ इन न्यू यॉर्क भी अगले साल रिलीज होने वाली है। हालांकि, उसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और करण जौहर के साथ दिलजीत लीड भूमिका में हैं।
सूत्रों के अनुसार कॉमेडी फिल्म गड़बड़ इन न्यूयॉर्क अगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी। दिलजीत दोसांझ चार हिंदी फिल्में कम्पलीट कर चुके हैं और कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं।
Here’s the first look poster of #SOORMA *ing @diljitdosanjh @taapsee & @Imangadbedi, Releases on 29th June,2018 Produced by @sonypicsprodns @IChitrangda & #DeepakSingh.Directed by #ShaadAli, pic.twitter.com/Ccjb8HdPD0
— FilmiKafe.com (@filmikafe) November 28, 2017