मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता ‘देल्ही बेली’ फेम कुणाल रॉय कपूर और हास्य अभिनेता अनुवब पाल चियर कॉमेडी फेस्टिवल 2016 में प्रस्तुति देंगे।
पाल ने एक बयान में कहा, “किसी ने एक बार कहा था कि ‘वे आपसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन नजरअंदाज नहीं कर सकते।’
इसे गलत साबित करने के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं।
नेशनल सेंटर फार परफार्मिग आर्ट्स में चियर कॉमेडी फेस्टिवल में हमें अपना पहला सजीव पोडकास्ट पेश करने में खुशी होगी। इस कार्यक्रम में समान सोच वाले लोग तीन दिन तक शुद्ध मनोरंजन और विचारों का आनंद लेंगे।”
यह हास्य उत्सव 4 जून से शुरू होगा।
-आईएएनएस