जूनियर एनटीआर की ‘जनता गैरिज’ का FirstLook

0
317

हैदराबाद। जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्‍म जनता गैरिज का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया गया है। जूनियर एनटीआर मोटरसाइकिल पर जबरदस्‍त लुक में नजर आ रहे हैं। और एक अन्‍य पोस्‍टर में बैग पहने हुए चले आ रहे हैं।

Janatha Garageफिल्‍म का निर्देशन के शिवा ने किया है। तेलुगु, तमिल और मलायलम में बनने जा रही जनता गैरेज में जूनियर एनटीआर के साथ मोहन लाल, सामंथा और नित्‍या मेनन भी नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्‍म अगस्‍त में रिलीज हो सकती है।

Janatha Garage 001
अभिनेता मोहन लाल का पोस्‍टर उनके जन्‍म दिवस पर 21 मई को रिलीज किया जाएगा।