फिल्म छावा में क्रूरता भरे सीन देख भड़का युवक, थिएटर में की तोड़फोड़

0
18599

भरूच के सेवाश्रम रोड स्थित आर. के. थिएटर में रविवार रात फिल्म ‘छावा’ के एक शो के दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि जब फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज पर अत्याचार के दृश्य आए, तो एक युवक भावनात्मक रूप से उत्तेजित हो गया और गुस्से में थिएटर का पर्दा फाड़ दिया।

Vicky Kaushal in chhaava
Image Source : Movie Chhaava

गौरतलब है कि ‘छावा’ एक ऐतिहासिक हिंदी फिल्म है, जो मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार अदा किया है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

भरूच के ब्लू चिप कॉम्प्लेक्स स्थित आर. के. सिनेमाघर में रात 9 से 12 बजे तक ‘छावा’ का शो चल रहा था। इसी दौरान जब फिल्म में संभाजी महाराज पर क्रूरता के दृश्य आए, तो जयेश वासवा नामक युवक भड़क उठा। गुस्से में उसने पास रखा फायर एक्सटिंग्विशर उठाकर स्क्रीन पर दे मारा और पर्दे को बुरी तरह फाड़ दिया।

महिला से बदसलूकी और हमला

घटना के बाद थिएटर स्टाफ ने स्थिति संभालने का प्रयास किया और दर्शकों के लिए वैकल्पिक स्क्रीन पर फिल्म दिखाने की व्यवस्था करने लगे। इस बीच, वनिताबेन नाम की एक महिला ने टिकट के पैसे वापस करने की मांग की। तभी आरोपी जयेश वहां पहुंचा और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उसने न केवल महिला को अपशब्द कहे, बल्कि बेल्ट से हमला भी कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

थिएटर स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपी युवक को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह हुआ कि युवक नशे में था। हालांकि, बाद में थिएटर के जनरल मैनेजर की शिकायत पर तोड़फोड़ और हिंसा का मामला दर्ज किया गया।

आरोपी जयेश वासवा अपने माता-पिता के साथ रहता है और ड्राइविंग कर अपना गुजारा करता है।

मामले की जांच जारी

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।