दुबई। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे को फिल्म ‘हाउसफुल-3’ में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। ‘हाउसफुल-3’ में चंकी ‘आखिरी पास्ता’ और ‘आखिरी आस्था’ की भूमिका में लोगों को हंसाते नजर आएंगे।
यहां पिछले सप्ताह आयोजित ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टोइफा)’ के दूसरे संस्करण में शामिल चंकी ने संवाददाताओं को बताया, “मैं ‘हाउसफुल-3’ में हूं। मैं आखिरी पास्ता हूं और इस फिल्म में मैं दोहरे किरदार में हूं। मेरे दूसरे किरदार का नाम आखिरी आस्था है।”
चंकी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में और भी जानकारी साझा की, जिसका निर्देशन साजिद-फरहाद द्वारा किया जाएगा। अभिनेता ने ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल-2’ में भी आखिरी पास्ता का किरदार निभाया था।
अपने नए किरदार आखिरी आस्था के बारे में बात करते हुए चंकी ने कहा, “वह आस्था चैनल का मालिक है और एक ज्योतिषी बनना चाहता है।”
चंकी से जब अन्य फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं ‘यह फिल्म पाकिस्तान मैं बैन है’ नाम की फिल्म कर रहा हूं।” (आईएएनएस)