चंडीगढ़। कर मुक्ति के बाद हरियाणा से फिल्म दंगल के बारे में एक और खुश-ख़बर सुनने को मिल रही है। जी हां, अब फिल्म दंगल को हरियाणा सरकार राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह का हिस्सा बनाने जा रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘राज्य में स्वर्ण जयंती समारोह के तहत राज्य में फिल्मोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें पूरे राज्य में फिल्म ‘दंगल’ दिखाई जाएगी।’
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार शाम को आमिर खान के साथ दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दंगल देखी थी।
पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम ‘बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का जिक्र करते हुए खट्टर ने कहा, ‘फिल्म में हरियाणा की बेटियों और उनके पिता के संघर्ष को प्रभावी रूप से दिखाया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म के डायलॉग हरियाणवी में ही बोले गए हैं। इससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलेगी और प्रधानमंत्री के अभियान को भी मजबूती मिलेगी।’ -आईएएनएस