मुम्बई। जी हां, आर बाल्की निर्देशित और ट्विंकल खन्ना निर्मित फिल्म पैडमैन में सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। भले ही स्टार कास्ट चुनने की शुरूआत अक्षय कुमार से हुई हो।
सस्ते दाम के सैनिटरी पैड तैयार करने वाले कोयम्बटूर के अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार भी केंद्रित भूमिका में होंगे, जो नाम से साफ झलक रहा है।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज से फिल्म का हिस्सा होने की घोषणा कर दी है। साथ ही, अभिनेत्री ने राधिका आप्टे के होने की भी घोषणा कर दी। हालांकि, सोनम कपूर पूर्व में भी अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं जबकि राधिका आप्टे पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।