मिर्जा जूलियट में लीड भूमिका निभाएंगे अभिनेता दर्शन कुमार

0
356

मुम्‍बई। अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अभिनीत फिल्‍म एनएच 10 में विलेन की भूमिका चुके दर्शन कुमार जल्‍द ही बड़े पर्दे पर मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि इस बार अभिनेता दर्शन कुमार नकारात्‍मक नहीं बल्‍कि सकारात्‍मक और रूमानी भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्‍म में दर्शन कुमार के साथ लीड रोल में पिया बाजपेई नजर आएंगी।

मैरी कॉम से बॉलीवुड में डेब्‍यु करने वाले दर्शन कुमार की आगामी फिल्‍म मिर्जा जूलियट का निर्देशन राजेश राम सिंह करने वाले हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म की पृष्‍ठभूमि में उत्‍तर प्रदेश होगा।

सूत्रों के अनुसार इस फिल्‍म का नाम अजय देवगन ने सुझाया। लेकिन, फिल्‍म का टाइटल पहले से एनआर पचीसिया के पास पंजीकृत था। फिलहाल, इसको मिर्जा जूलियट के निर्माताओं ने खरीद लिया है।