Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsबाहरवाली के चक्‍कर में घर और घरवाली से गए दीपक तिजोरी!

बाहरवाली के चक्‍कर में घर और घरवाली से गए दीपक तिजोरी!

मुम्‍बई। 1990 के दशक में को-स्‍टार के रूप में सबसे चर्चित चेहरा रहे अभिनेता दीपक तिजोरी की हालत इनदिनों बहुत ख़राब है। सुनने में आया है कि अभिनेता दीपक तिजोरी को उनकी पत्‍नी शिवानी ने उनके गोरेगांव स्‍थित घर निकाल दिया है, जो 4 बीएचके है।

मनोरंजन समाचार वेबसाइट स्‍पॉटबॉयई के अनुसार दो लफ्जों की कहानी निर्देशक दीपक तिजोरी इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपक बड़ी मुश्‍किल से घर में प्रवेश कर पाते हैं और कई बार तो दोस्‍तों के यहां और किसी पीजी वगैरह में समय बसर करते हैं।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शिवानी ने घर के नौकरों से बोल दिया है कि दीपक तिजोरी के रूम की सफाई करने की कोई जरूरत नहीं, और खाना भी नहीं देना। दीपक तिजोरी को घर में एक रूम दिया गया है।

दरअसल, शिवानी को संदेह है कि दीपक तिजोरी का किसी योगा टीचर के साथ चक्‍कर चल रहा है, जो उससे भी कम उम्र की है।

शिवानी अपने और अपनी बेटी समारा के लिए दीपक तिजोरी से प्रति माह खर्च लेने के लिए केस फाइल कर चुकी हैं। मगर, दीपक और शिवानी के केस में चौंकाने वाली बात तो यह है कि शिवानी ने अपने पूर्व पति को तलाक दिए बिना दीपक तिजोरी के साथ वैवाहिक जीवन शुरू किया था। ऐसे में दीपक तिजोरी और शिवानी का वैवाहिक जीवन पूरी तरह वैद्य नहीं है।

उधर, इस मामले में शिवानी की बहन कुनिका ने पिंकविला  से बात करते हुए कहा ‘शिवानी के बारे में चल रही सभी बातें बेबुनियाद हैं। दीपक और शिवानी के तलाक का मामला फिलहाल अदालत में है और एलिमनी पर बात चल रही है। इस मामले में हैरान करने वाली बात तो यह है कि दीपक को 26 साल बाद पता चल रहा है कि उसकी शादी मान्‍य नहीं है।’

बहन का बचाव करते हुए कुनिका ने कहा, ‘दीपक का सामान अब भी घर में है लेकिन दीपक ही कम ही समय घर पर गुजारते हैं। दीपक की एक गर्लफ्रेंड है और दीपक उसके घर भी ठहरते हैं। शिवानी ने दीपक का घर पर आना जाना बंद नहीं किया।’

Image/Samara Tijori’s Instagram Page

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments