मुम्बई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का पहला पोस्टर देवी स्थापना के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।
बता दें कि 17 नवंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट को भी बदल दिया गया है। देवी स्थापना के शुभ अवसर पर सामने आए पद्मावती के पोस्टर में दीपिका पादुकोणे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ऐसा लग रहा है कि रानी पद्मावती के किरदार के लिए ही भगवान ने इस खूबसूरत अभिनेत्री को बनाया होगा। कॉस्ट्यूम पर भी अच्छा काम किया गया है।
दीपिका पादुकोणे के हार श्रृंगार पर भी कम मेहनत नहीं की गई। 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोणे के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड भूमिका में नजर आएंगे।