क्‍या दीपिका के कारण अलग हुए रणबीर, कटरीना ?

0
309

Ranbir Kapoor Katrina Kaif

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ से प्रेम संबंध खत्‍म कर चुके रणबीर कपूर को अपनी पुरानी दीवानी दीपिका पादुकोण का सहारा मिल रहा है।

जी हां। स्‍पॉटब्‍यॉयई डॉट कॉम की रिपोर्ट पर विश्‍वास करें तो तन्‍हाई के आलम में दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से मिलने पहुंची। दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्‍म एक्‍सएक्‍सएक्‍स की शूटिंग से विराम लेकर मुम्‍बई पहुंची।

Ranbir Kapoor Deepika Padukone

मुम्‍बई पहुंचते ही दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के घर पहुंची। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी समय व्‍यतीत किया। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण एक दिन के लिए मुम्‍बई आई थी। 18 मार्च 2016 की रात को दीपिका को श्रीलंका के लिए रवाना होना था। मगर, रणवीर कपूर के साथ समय व्‍यतीत करना नहीं भूलीं।

katreena

जहां कटरीना कैफ अपने फिल्‍मी कैरियर को पटरी पर लाने के लिए प्रोडक्‍शन हाउसों के चक्‍कर काट रही हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण का बेस्‍ट फ्रैंड रणवीर सिंह शहर से बाहर है।

क्‍या आज भी रणबीर कपूर के लिए धड़कता है दीपिका पादुकोण का दिल ? क्‍या रणवीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्‍ते में दीपिका के कारण आई दरार ? इस छोटी सी मुलाकात के बाद तमाम सवाल उछलकर सामने आ गए।