मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of Xander Cage की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा, उनके पास कुछ अन्य हॉलीवुड ऑफर भी हैं, जो विचार अधीन हैं।
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड की किसी नई फिल्म के लिए हां नहीं कहा। मगर, ख़बर है कि फिल्म निर्माता से निर्देशक बनने जा रहे दिनेश विजयन के लिए दीपिका पादुकोण स्पेशल नंबर करने के लिए तैयार हैं।
जी हां, दीपिका पादुकोण दिनेश विजयन की फिल्म राबता में स्पेशल नंबर करती नजर आ सकती हैं। इस गीत को प्रीतम सुरबद्ध करेंगे। इसकी शूटिंग जून में होने की संभावना है। फिल्म में मुख्य भूमिका सुशांतसिंह राजपूत और हीरोपंती फेम कृति सेनन निभा रही हैं।
हालांकि, इस मामले में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों पर विश्वास किया जा सकता है क्योंकि दीपिका पादुकोण दिनेश विजयन के साथ पहले भी काम चुकी हैं।