मुम्बई। हाल ही में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे अभिनीत फिल्म पोस्टर बॉयज का ट्रेलर रिलीज समारोह आयोजित हुआ था और इस मौके पर अभिनेता धर्मेंद्र भी हाजिर हुए थे।
इस मौके पर सवाल जवाब के दौरान धर्मेंद्र ने ऐसी बात कह दी कि उनके साथ मंच पर मौजूद सनी देओल और बॉबी देओल भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
दरअसल, एक सवाज के जवाब में धर्मेंद्र ने कहा, ‘यह हीमैन के परिवार से हैं। नसबंदी, मेरी नसबंदी तो कुदरत भी नहीं कर सकता। हालांकि, फिल्मों के लिए कभी कभी नसबंदी करवानी पड़ती है।’
आगे धर्मेंद्र ने कहा, ‘मैंने निर्देशक को कह दिया है कि नसबंदी और शराबबंदी जैसे विषय को छोड़कर किसी भी प्रकार की नसबंदी की कहानी लेकर आओ, मैं काम करूंगा।’
इस मौके पर धर्मेंद्र ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया, चाहे हैदराबाद से जुड़ी उनकी यादें हों या फिर दिल्ली वाले मामा का पोस्टर प्रेम।
बता दें कि सनी देओल अभिनीत फिल्म पोस्टर बॉयज 8 सितंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म नसबंदी जैसे विषय पर आधारित है अौर फिल्म में तीन लोगों की फोटो गलती से एक सरकारी नसबंदी वाले पोस्टर पर लग जाती है।
More News
- पिया मोरे : नीति मोहन की आवाज और अंकित तिवारी की धुन पर सनी लिओनी के ठुमके
- एसआईटी अधिकारियों के सामने पेश होने से पहले कोर्ट पहुंची चार्मी कौर
- यहां देखिये, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और संजय दत्त की भूमि का फर्स्ट लुक
- फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में बागी और फ्लाइंग जट्ट से पिछड़ी मुन्ना माइकल!
- पोस्टर बॉयज ट्रेलर : सनी का एक्शन, बॉबी और श्रेयस की कॉमेडी
- त्वरित टिप्पणी : सिने जगत में भाई-भतीजावाद पर बहस निरर्थक
- क्या ठंडे बस्ते में चली गई अजय देवगन प्रस्तावित फिल्म सन्स ऑफ सरदार?