मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड के सदाबाहर सितारे दिलीप कुमार और सायरा बानो के निकाह को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस खूबसूरत अवसर पर दिलीप कुमार अपने ट्विटर खाते पर काफी रोमांटिक मूड में नजर आए।
अभिनेता दिलीप कुमार ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्विट करते हुए सायरा बानो के लिए अपने अमिट प्रेम का खुलकर इज़हार किया है।
इसके अलावा दिलीप कुमार ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें आज की रात गाने के साथ कुछ तस्वीरों में कैद यादें शामिल हैं। ट्वीटों में दिलीप कुमार लिखते हैं, मेरा वजूद कब का बिखर गया होता। कहानी को फिर से दोहराते हैं चलो।
सायरा बानो के नाम अपने ट्वीट में दिलीप कुमार ने लिखा, ‘एक मोहब्बत, जो पचास साल से ज्यादा अरसे तक मजबूत बनी रही। इस करम का करूं शुक्र कैसे अदा।’ दिलीप कुमार ने अगले ट्वीट सायरा बानो को चांद की बेटी कहकर पुकारा, जो स्वर्ग से आई है।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार और सायरा बानो 11 अक्टूबर 1966 को शादी की डोर में बंधे थे। उस समय दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे और सायरा बानो 22 साल की थीं। लेकिन, उम्र का अंतर कभी भी दोनों के रिश्ते कभी हावी नहीं हुआ और जिन्दगी के खूबसूरत 50 साल एक दूसरे के साथ हंसते हंसते गुजार दिए।