फिल्‍म शिवांगम में सिर्फ वीएफएक्‍स पर ही खर्च हुए 20 करोड़

0
244

चेन्नई। फिल्मकार कोदी रामाकृष्ण पौराणिक थ्रिलर फिल्म ‘शिवांगम’ बना रहे हैं। इस फिल्‍म को लेकर फिल्‍मकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए फिल्‍म शिवांगम में उत्‍तम दर्जे के विजुअल इफेक्ट्स के लिए बड़ी मोटी रकम खर्च की गई है।

फिल्‍म शिवांगम के संबंध में बातचीत करते हुए फिल्‍मकार ने खुलासा किया कि आगामी पौराणिक थ्रिलर फिल्म ‘शिवांगम’ के विजुअल इफेक्ट्स पर 20 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं। इस फिल्‍म में कंम्प्यूटर से बने 60 मिनट के ग्राफिक को दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि अभिनेत्री दिव्या स्पंदना की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज होगी।

shivanagam

रामाकृष्ण ने आईएएनएस से बातचीत दौरान कहा, ‘फिल्म में लड़की पुनर्जन्म लेकर बदला लेती है। कहानी भगवान शिव के 120 फुट लंबे सांप के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में लगभग एक घंटे के शानदार कंम्प्यूटर ग्राफिक को दर्शाया गया है। निर्माताओं ने सिर्फ वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) पर 20 करोड़ खर्च किए हैं।’

फिल्म में दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार विष्णुवर्धन को डिजिटल तकनीक से फिर से जीवित दिखाया जाएगा। ‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ में वीएफएक्स देने वाली कंपनी माकुता इस फिल्म के वीएएफएक्स की जिम्मेदारी संभाल रही है।

फिल्म का निर्माण साजिद कुरैशी ने किया है और इसे श्री थेंडानल फिल्म्स द्वारा रिलीज किया जा रहा है। पहले यह फिल्‍म सितंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्‍म 14 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है। -आईएएनएस