मुम्बई। फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाले पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपनी अगली फिल्म में फिल्म अदाकारा तापसी पन्नु के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म में तापसी पन्नु अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म को लव स्टोरी एंगल रखकर तैयार किया जाएगा।
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है और दिलजीत दोसांझ अपने किरदार के लिए तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह एक बड़े बैनर के साथ मिलकर कर रही हैं। यह चित्रांगदा सिंह की बातौर निर्माता पहली फिल्म होगी।
फिलहाल, दिलजीत दोसांझ एक युद्ध आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो पहले विश्व युद्ध पर आधारित होगी।