मुम्बई। जैसा कि पहले चर्चा थी कि फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और कृअर्ज एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म फन्ने खान में गुरू स्टार आर माधवन बॉलीवुड अप्सरा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करेंगे।
लेकिन, बाद में अचानक ख़बर आई कि फिल्म में रंग दे बसंती अभिनेता आर माधवन की जगह राजकुमार राव ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आएंगे।
उस समय एक तरफ कहा जा रहा था कि आर माधवन ने समय की किल्लत के चलते फिल्म छोड़ दी जबकि दूसरी ओर चर्चा थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन राजकुमार राव के साथ ज्यादा सहज महसूस कर रही हैं।
लेकिन, असल कहानी तो कुछ और है। जी हां, यदि Desimartini की ख़बर पर यकीन करें तो आर माधवन ने फिल्म फन्ने खान के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मेहनताना मांगा था, वो भी केवल 15 दिन शूटिंग करने के लिए।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निर्माता फिल्म फन्ने खान को एक सीमित बजट में बनाना चाहते थे और आर माधवन की फीस को बजट के हिसाब से स्वीकार करना मुश्किल था, इसलिए आर माधवन को छोड़कर निर्माताओं ने राजकुमार राव के साथ आगे बढ़ने में भलाई समझी।