अतुल मंजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खां में ऐसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार

0
410

मुम्बई। फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन हाउस और कृअर्ज एंटरटेनमेंट निर्मित और अतुल मंजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खां की शूटिंग रविवार को शुरू हुई।

जानकारी के मुताबिक अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव ​​अभिनीत फिल्म फन्ने खां में दिव्या दत्ता भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।

इस फिल्म में दिव्या दत्ता अनिल कपूर के सामने होंगी। फिल्म दिव्या दत्ता अनिल कपूर की पत्नी के रूप में नजर आएंगी।

सूत्रों की मानें तो दिव्या दत्ता राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। दिव्या दत्ता अपने इस किरदार को लेकर काफी खुश हैं और इसके लिए स्पेशल वर्कशॉप भी ज्वॉइन की है।

बता दें कि इससे पहले दिव्या दत्ता राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म भाग मिल्खा भाग में काम कर चुकी हैं। दिव्या दत्ता इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर के सामने कास्ट ​की गईं हैं, हालांकि, इससे पहले अनिल कपूर और दिव्या दत्ता एक एड कर चुके हैं।