इमरान हाशमी ने कहा, ‘थैंक यू’

0
226

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्विटर पर अपने फैन्‍स को धन्‍यवाद कहा। दरअसल, आज इमरान हाशमी ने मोहम्‍मद अज़हरुद्दीन को 53वें जन्‍मदिन की बधाई देते हुए अपनी आगामी फिल्‍म ‘अज़हर’ का फर्स्‍ट लुक जारी किया।

इसके बाद ट्विटर पर ट्रेंड शुरू हुआ Emraan As Azhar  (इमरान एज अजहर)। इस ट्रेंड को धीरे धीरे ऊपर जाते हुए इमरान हाशमी भी देख रहे थे। जैसे ही यह ट्रेंड नंबर 7 पर आया तो इमरान हाशमी ने स्क्रीनशॉट के साथ इसको ट्वीट किया एवं साथ में लिखा, शुक्रिया ट्रेंड करने के लिए दोस्‍तो, जारी रखो। मैं प्‍यार करता हूं।

ट्विटर हैंडल पर इमरान हाशमी की ब्‍लैक व्‍हाइट फोटो अजहर के शुरूआती दिनों की याद दिलाती है, जब उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में पर्दापण किया था। सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘अजहर’ भारतीय पूर्व क्रिकेट कप्तान के जीवन पर आधारित है।

इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी ‘अजहरुद्दीन’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म 13 मई को रिलीज होने की संभावना है।