मुम्बई। अज़हर के बाद राज रीबूट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे इमरान हाशमी फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है कि इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म में सनी लियोन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
जी हां। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म बादशाहो में सनी लियोन के साथ एक आइटम गीत करने जा रहे हैं। इस गीत को राजस्थान या मुम्बई में शूट किए जाने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान हाशमी इस गीत को लेकर काफी उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि सनी लियोन पर अब तक फिल्माए गए अधिकतर आइटम गीत सफल रहे हैं। उम्मीद है कि सनी लियोन और इमरान हाशमी पर फिल्माया जा रहा आइटम सांग भी सफलता के नए आयाम छूएगा। इसके अलावा सनी लियोन शाह रुख़ ख़ान की रईस में भी आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
बादशाहो का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं, जो पहले इमरान हाशमी और अजय देवगन को लेकर ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ बना चुके हैं।